संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर स्टेशन क्षेत्र निवासी दलजीत सिंह चावला का आकस्मिक निधन हुआ जिसके उपरांत बेटे गुरप्रीत,रमिंदर,सिल्की चावला
ने स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर,अपनी माताजी ज्ञान कौर,से सहमति लेकर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को ज्योति मित्र डॉ एम पी सिंह के माध्यम से संपर्क किया ।
सूचना प्राप्त होते ही डॉ गौड़ के नेतृत्व में,नेत्रदान के लिए टीम मंगलायतन अपार्टमेंट्स,जैन मंदिर रोड,स्टेशन स्थित निवास पर पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया परिवार के सभी करीबी रिश्तेदारों के बीच संपन्न हुई ।