कोटा। कोटा राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षु आर पी एस महेश ने अपनी टीम के साथ देवली अरब रोड बोरखेड़ा मकान नम्बर ए- 23 शुभ लाभ एंक्लेव निवासी श्री ओमेंद्र आर्य रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है।कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते बताया को एक विवाहिता ने नान्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि मेरे पति अधिकतर घर से बाहर रहते है इसलिए मे मेरे माता पिता के साथ मेरे पीहर रहती हूं। मुझे घर या बाहर का कोई भी कार्य होता है तो मेरे पति उनके दोस्त औमेन्द्र आर्य को भेज दिया करते थे। इसलिए मेरी भी औमेन्द्र आर्य से अच्छी दोस्ती और पहचान हो गई थी। 20 दिसंबर 2025 को ओमेन्द्र ने मुझे मूवी दिखाने के लिए साथ चलने को बोला करीब 9 बजे हम मोल पहुंचे 10.20 पर मूवी के लिए थियेटर के अन्दर गये और जब हम मूवी देखकर बाहर आये तो रात के करीब 1-2 बज चुके थे और मेरा फोन भी डिस्चार्ज हो गया था। जिसकी वजह से मैं अपने घर का गेट नही खुलवा सकी । ओमेन्द्र ने मुझे कहा टाईम ज्यादा हो गया आज आप बाहर होटल में रूक जाओ। सुबह जल्दी घर चले जाना फिर ओमेन्द्र ने कुन्हाडी त्रिकूटा के पास होटल में रूम लिया और वह भी उसी रूम मे रूक गया। थोडी बातचीत होने के बाद आमेन्द्र ने फिर से मुझे उसके साथ रहने और मेरे पति को छोडने की बातचती शुरू कर दी। इस बार हम दोनो के बीच बहस हो गई। मैने वहा से जाने को कहा तो ओमेन्द्र ने मुझे खींचकर पलगं पर पटक दिया और जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक सबंध बनाये। मुझे धमकी दी कि यह बात पति या घर पर किसी को बताई तो वह सब मे यह बात फेला देगा। कि मैं उसके साथ होटल गई थी और मेरे उसके साथ अवैध सबंध है। ओमेन्द्र ने 23 दिसंबर 2025 को भी इसी बात की धमकी देकर रात को 8 बजे करीब मुझे 120 फिट रोड के सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी स्लेटी रंगी की गाडी मे भी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरीक सबंध बनाये। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।