GMCH STORIES

केडीए के नियोजन सलाहकार संदीप दंडवते हाड़ौती गौरव सम्मान–2026 से सम्मानित

( Read 315 Times)

21 Jan 26
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

केडीए के नियोजन सलाहकार संदीप दंडवते हाड़ौती गौरव सम्मान–2026 से सम्मानित

कोटा।हाड़ौती संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 125 विशिष्ट प्रतिभाओं के चयन के अंतर्गत राजस्थान सरकार के सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक (जयपुर) एवं वर्तमान में कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) के नियोजन सलाहकार संदीप दंडवते को हाड़ौती गौरव सम्मान–2026 से सम्मानित किया गया।
 दंडवते वर्तमान में कोटा विकास प्राधिकरण में नियोजन सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोटा शहर के समग्र, संतुलित एवं नियोजित विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। नगर नियोजन के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन अनुभव, तकनीकी दक्षता एवं दूरदर्शी सोच से कोटा शहर के विकास को नई दिशा मिली है।
उन्होंने शहरी आधारभूत संरचना, यातायात व्यवस्था, आवासीय योजनाओं एवं भविष्य की विकास आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन प्रदान किया है, जिससे कोटा शहर का व्यवस्थित विकास संभव हो सका है।
इसके साथ ही  दंडवते द्वारा बूंदी जिले के पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों में प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उनके सतत प्रयासों से बूंदी के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन को बढ़ावा मिला है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।
हाड़ौती क्षेत्र के समग्र विकास, शहरी नियोजन एवं पर्यटन संवर्धन में उनके उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए चयन समिति द्वारा उन्हें हाड़ौती गौरव सम्मान–2026 प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त होने पर नगर नियोजन, प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक परमानंदगोयल, कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल एवं हाडोती होलसेल व्यापार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष पंकज बागड़ी समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like