कोटा। कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार टेलर को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआई अनिल कुमार टेलर ने अपनी पुलिस टीम के सबइंस्पेक्टर ज्योति मौर्य, हैड कांस्टेबल जयदीप सिहं, कांस्टेबल मोहित, राधेश्याम और मनीष के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 220 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।
कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम आईपीएस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व इनकी तस्करी को रोकने व नशे के सौदागरो पर लगाम कसने के लिये एक विशेष अभियान जारी है। अभियान के अंतर्गत नशे का व्यापार करने वालो व अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले व इनकी तस्करी करने वालो पर ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत पैनी नजर रखी जाकर उनको दबोचने की कार्यवाही की जा रही है इस क्रम मे बोरखेडा थाना प्रभारी अनिल कुमार टेलर ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लवकुश मीना को एक किलो 220 ग्राम अवैध डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया है। यह झालावाड़ में भी मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपी है।