राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 'बिल्डिंग सिटीज ऑफ द फ्यूचर: इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट एंड ग्लोबल हब्स' सत्र- सरकार, उद्यम, स्टार्टअप और प्रतिभाओं के संयुक्त प्रयासों से तैयार होते हैं आधुनिक शहर
जयपुर जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को मुख्य हॉल में फायरसाइट चैट के दूसरे सत्र में दुबई इंटरनेट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अम्मार अल मलिक ने आधुनिक शहरों के नवाचार, निवेश और वैश्विक कनेक्टिविटी के शक्तिशाली इंजन के रूप में विकसित होने पर चर्चा की।
'बिल्डिंग सिटीज ऑफ द फ्यूचर: इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट एंड ग्लोबल हब्स' सत्र में टाई दुबई के चेयरमैन श्री प्रशांत के. गुलाटी ने श्री मलिक से चर्चा की। उन्होंने दुबई की यात्रा से प्रेरणा लेते हुए कहा कि भविष्य के शहर अब केवल बुनियादी ढांचे से परिभाषित नहीं होते, बल्कि वे उस इकोसिस्टम से परिभाषित होते हैं जो सरकार, उद्यम, स्टार्टअप और प्रतिभाओं के संयुक्त प्रयासों से तैयार किए जाते हैं। उन्होंने टीईसीओएम ग्रुप में अपने अनुभव और दुबई इंटरनेट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपने अनुभव साझा किए।
श्री मलिक ने बताया कि इकोसिस्टम डिजाइन करने से किसी भी शहर की वैश्विक हब बनने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सफल नवाचारी जिले 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' तथा दीर्घकालिक सामुदायिक भागीदारी के समन्वय से तैयार होते हैं, न कि अल्पकालिक रियल एस्टेट विकास पर। उन्होंने विशेष रूप से दुबई इंटरनेट सिटी का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां प्रौद्योगिकी कंपनियों, स्टार्टअप और वैश्विक उद्यमों को क्लस्टर करके सहयोग और आर्थिक विकास को तेज किया गया है। उन्होंने दुबई के नवाचार मॉडल बताते हुए कहा कि यह मॉडल शहरों को भविष्य के लिए तैयार करने में एक प्रेरणा का काम कर सकता है।