श्रीगंगानगर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में 5 नवसृजित, रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु सशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित कर आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं वापिस कार्यालय मेें जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि पूर्व में आवेदन पत्र आमंत्रित कर आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं वापिस कार्यालय मेें जमा कराने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 को सायं 6 बजे निर्धारित की गई थी, इसे बढ़ाकर 30 जनवरी 2026 को सायं 6 बजे किया गया है। शेष शर्तें व रिक्त वसृजित दुकानों की संख्या यथावत रहेगी।