GMCH STORIES

राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया*

( Read 955 Times)

16 Jan 26
Share |
Print This Page

राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया*

*राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर्स 17 जनवरी को आएंगे जयपुर*

 

*भारतीय परंपरा के अनुसार मेहमानों का किया जाएगा स्वागत**राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया*

 

*राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर्स 17 जनवरी को आएंगे जयपुर*

 

*भारतीय परंपरा के अनुसार मेहमानों का किया जाएगा स्वागत*

 

जी एन भट्ट 

नई दिल्ली/जयपुर, 15 जनवरी । राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को नई दिल्ली में संसद के ऐतिहासिक संविधान भवन में राष्ट्रमंडल देशों के 28 वें संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया।

 

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला और केन्द्रीय मन्त्रियों जे पी नड्डा, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी के साथ ही प्रदेश के सांसदों, विभिन्न प्रदेशों के विधानसभाध्यक्षों,संसद सदस्यों और अन्य कई नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। 

 

28वें संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में  आईपीयू की प्रेसीडेंट, सीपीए के चेयरपर्सन, राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारीगण, भारत सरकार के मंत्रीगण, राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया ।

 

विधानसभा अध्यक्ष  श्री वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए गए प्रभावशाली भाषण को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और जनभागीदारी की मजबूती पर जोर देते हुए  राष्ट्रमंडल देशों के बीच सहयोग, श्रेष्ठ संसदीय प्रथाओं के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के साथ ही साझा चुनौतियों का मिल कर समाधान करने का आह्वान किया है। उन्होंने भारत की विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के नीचे से ऊपर तक की सभी विधायी संस्थाओं में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति दर्ज है । मोदी के इस संदेश से राष्ट्रमंडलीय देश भी अपने- अपने देशों में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को अपनाकर भारत की तरह ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ सकते है।

 

*राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्ष 17 जनवरी को जयपुर आयेंगे* 

 

विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ देशों के सम्मेलन के बाद स्पीकर्स का 17 जनवरी को जयपुर भ्रमण का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों के सम्मान में जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में 17 जनवरी को सायं राज्य विधानसभा द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन रखा गया है।  देवनानी ने कहा कि सभी स्पीकर्स  का गुलाबी नगर जयपुर पहुंचने  पर भारतीय परम्परा के अनुसार स्वागत किया जायेगा।  इस कार्यक्रम में  लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और  राज्य मंत्री परिषद के सदस्यगण के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के सांसद गण आदि भी शामिल होंगें। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स का सम्मान भी किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like