GMCH STORIES

एयरबीएनबी पर मिलेगा सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुंबई को लोकल्स की तरह की महसूस करने का मौका

( Read 1049 Times)

15 Jan 26
Share |
Print This Page

एयरबीएनबी पर मिलेगा सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुंबई को लोकल्स की तरह की महसूस करने का मौका

     सिद्धांत चतुर्वेदी की मेजबानी में 4 घंटे चलने वाले इस एयरबीएनबी ओरिजिनल एक्सपीरियंस से मेहमानों को सिद्धांत के साथ मुंबई को जीने और यहां उनकी पसंदीदा जगहोंकैफेगिग स्पेस और अन्य का मजा लेने का मौका मिलेगा

     इस एक्सपीरियंस के लिए 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी बुकिंग

 

भारत14 जनवरी2026: भारत में जेन जेड के ट्रैवल पर म्यूजिक का गहरा असर दिख रहा है। 2026 में 77 प्रतिशत जेन जेड ने अपनी ट्रिप्स को कंसर्ट और फेस्टिवल्स के हिसाब से प्लान किया है । इसी रुझान को देखते हुएएयरबीएनबी इन प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा दुनिया के और करीब ला रही है। लोलापलूजा के साथ अपनी ग्लोबल लाइव म्यूजिक पार्टनरशिप के तहत एयरबीएनबी ने अभिनेतासंगीतकार और सांस्कृतिक आवाज बन चुके सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ की मेजबानी करने के लिए साझेदारी की है। यह मुंबई में एयरबीएनबी का एक्सक्लूसिव ओरिजिनल एक्सपीरियंस है।

 

एक खास और वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंस के रूप में डिजाइन किए गए इस आयोजन से मेहमानों को उस शहर को करीब से जानने का मौका मिलेगा,जिसने सिद्धांत की पहचान बनाई है। उन्हें यहां सिद्धांत की पसंदीदा जगहोंखानपानम्यूजिक और क्रिएटिव स्पेस को देखने का मौका मिलेगा। और फिर लोलापलूजा इंडिया के साथ दिन के आखिर में वह इस सफर के जादू को महसूस कर सकेंगे।

 

इस गठजोड़ के केंद्र में है मुंबई गाइडबुक। यह डिजिटल सिटी गाइड हैजिसे सिद्धांत चतुर्वेदी ने क्यूरेट किया है खास लोलापलूजा इंडिया 2026 के दौरान मुंबई आने वाले ट्रैवलर्स के लिए। उन्हें प्रेरित करने वाले शहर को ध्यान में रखकर तैयार गाइडबुक में सिद्धांत की पसंदीदा जगहोंलोकल स्पॉट्स और एयरबीएनबी की चुनिंदा ठहरने की जगहों को शामिल किया गया हैजिनसे शहर का असली रंग निखरकर सामने आता है। भारत में 76 प्रतिशत जेन जेड ट्रैवलर्स का कहना है कि वह पहली बार किसी कंसर्ट या फेस्टिवल की वजह से ही इस शहर में आए हैं। ऐसे में यह गाइडबुक उनकी उत्सुकता को शांत करती है और उन्हें अपने ट्रिप को बढ़ाने और मुंबई को किसी लोकल की तरह महसूस करने का मौका देती है।

 

सिर्फ चार मेहमानों को इस गाइड को करीब से जीने का मौका मिलेगा। एक ऐसे समय में जहां ज्यादातर भारतीय डिस्कवरी और रेयर मूमेंट्स के लिए ट्रैवल करने निकलते हैंइस खास आयोजन के माध्यम से उन्हें इस गाइड में दी गई रिकमेंडेशन को रियल मूमेंटस्टोरीज और शेयर्ड एक्सपीरियंस में बदलने का मौका मिलेगा। 62 प्रतिशत जेन जेड ट्रैवलर्स का कहना है कि किसी नए शहर को जानना ही उन्हें ट्रैवल करने के लिए सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करता है। वहीं 55 प्रतिशत ट्रैवलर्स वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंस के लिए ट्रैवल करते हैं।* म्यूजिक इवेंट के लिए ट्रैवलिंग करते हुए मेहमान वही करते हुए दिन बिताएंगेजो वह चाहते हैं। यहां उन्हें सिद्धांत के पसंदीदा लोकल फूड जॉइंट पर खाने का मौका मिलेगा। इसके बाद बांद्रा के ऐतिहासिक रनवार विलेज में उन्हें एक क्यूरेटेड हेरिटेज वॉक कराया जाएगा। इसके बाद सिद्धांत की एक परफॉर्मेंस के साथ सफर आगे बढ़ेगाजिसमें सिद्धांत इस शहर से प्रेरित अपना ओरिजिनल ट्रैक परफॉर्म करेंगे। फिर मेहमान म्यूजिक और एनर्जी में डूबने के लिए लोलापलूजा इंडिया की ओर कदम बढ़ाएंगे।

 

सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, ‘मुंबई ने मेरी हर चीज को आकार दिया है – मेरे म्यूजिक से लेकर उन जगहों को जहां मैं बार-बार वापस जाता हूं। एयरबीएनबी पर इस एक्सपीरियंस को होस्ट करना और उनके साथ मुंबई गाइडबुक बनानामेहमानों का स्वागत करने का मेरा तरीका है। इसमें उन सब को शामिल किया गया हैजिन मोहल्लों से मुझे प्यार हैजो आवाजें मुझे इंस्पायर करती हैं और रोजमर्रा के वो पल जो मुंबई को मुंबई बनाते हैं। साथ में दिन भर घूमना और आखिर में लोलापालूजा इंडिया में शिरकत करनाइसे शेयर करने का सबसे सही तरीका लगता है। मैं इस सुपर मजेदार दिन के लिए बहुत एक्साइटेड हूं!’

 

यह एक्सपीरियंस एयरबीएनबी के पहले ग्लोबल लाइव म्यूजिक पार्टनरशिप एट लोलापलूजा इंडिया 2026 पर आधारित है। इसमें एक्सक्लूसिवफेस्टिवल से जुड़े एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज शामिल हैं। इसमें बैकस्टेज एक्सेस से लेकर कलाकारों के नेतृत्व में सेशंस और बिहाइंड द सीन्स टूर का मौका मिलेगाजिन्हें खास तौर पर प्रशंसकों को उनके पसंदीदा म्यूजिक और कल्चर के करीब लाने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

एयरबीएनबी में इंडिया एंड साउथईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘एयरबीएनबी में हम जानते हैं कि आज के ट्रैवलर्स किसी नए शहर को खोजने के मौके से उतने ही मोटिवेटेड होते हैंजितना कि वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंस से। लाइव म्यूजिक जैसे पल अक्सर इस सफर की शुरुआत करते हैंलेकिन आसपास के मोहल्लोंहोस्ट और रोजमर्रा के अनुभव सफर को यादगार बनाते हैं। ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ के साथ सिद्धांत इस सोच को सच कर रहे हैं। इसके माध्यम से वह मेहमानों को अपनी नजरों से मुंबई को अनुभव करने का एक अनोखा मौका दे रहे हैंजिसमें म्यूजिककल्चर और उस तरह का लोकल कनेक्शन शामिल हैजिसके लिए एयरबीएनबी को जाना जाता है।’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like