GMCH STORIES

आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है – डॉ. श्याम सिंघवी

( Read 662 Times)

14 Jan 26
Share |
Print This Page
आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है – डॉ. श्याम सिंघवी

उदयपुर,श्री मती सरला चेरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रमुख संयम सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौकड़िया में अध्ययनरत 300 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।

 

कड़ाके की ठंड में गर्म स्वेटर पाकर आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। बच्चों ने प्रफुल्लित हृदय से स्वेटर पहनकर ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर ट्रस्ट के मुखिया डॉ. श्याम एस. सिंघवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविश्वास ही मनुष्य की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। कोई भी कार्य पूरी लगन, ऊर्जा और मेहनत से किया जाए तो सफलता निश्चित है।”

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा के ओजस्वी नेता एवं “राजस्थान गौरव” डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से बच्चों से रोचक प्रश्न पूछे तथा प्रेरक लघु कथाओं द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के उपयोगी सूत्र बताए।

 

भामाशाह वीरेंद्र बोल्या एवं मधु बोल्या ने विद्यालय में बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा हेतु जल संयंत्र लगाने की घोषणा कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में तृप्ता जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि राव अजातशत्रु ने अपनी कविताओं से बच्चों का मनोरंजन करते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

 

संस्था प्रधान अनिल पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन व्याख्याता विजेंद्र सेठ द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like