श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को राजकीय भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के सामने, शास्त्री बस्ती, स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने, अलग-अलग स्नानघर व टाॅयलेट की पृथक-पृथक व्यवस्था होना पाई गई। रैन बसेरे में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था मिली। इस दौरान सर्दी से बचाव हेतु गर्म रजाई, कंबल इत्यादि साफ-सुथरे अवस्था में होना पाये गये। निरीक्षण के दौरान एडीजे लसुथार ने मौके पर उपस्थित रैन बसेरा प्रभारी अरविन्द कुमार को निर्देशित किया कि श्रीगंगानगर मुख्यालय पर भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरे खोले जावें ताकि कोई भी बेघर-बेसहारा व्यक्ति भयंकर सर्दी के मौसम में खुले में रहने के लिए बाध्य न हो व रैन बसेरों की लोकेशन बाबत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे।
निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद की ओर से रैन बसेरा प्रभारी श्री अरविन्द कुमार, सफाई कर्मचारी रतनलाल व चैकीदार श्री अविनाश उपस्थित मिले।