शतरंज खेल की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने एवं लंबे समय से लंबित चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के उद्देश्य से सक्षम प्राधिकारी द्वारा शतरंज संघ के लिए ऐडहॉक (Ad-hoc) कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यह कमेटी संघ की चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियमानुसार संपन्न कराने की जिम्मेदारी निभाएगी।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शतरंज संघ के नियमित कार्य संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अस्थायी रूप से ऐडहॉक कमेटी का गठन आवश्यक था। यह कमेटी चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही, मतदाता सूची का सत्यापन, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा तथा चुनाव संपन्न कराने तक प्रभावी रहेगी।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक संघ से संबंधित सभी प्रशासनिक निर्णय ऐडहॉक कमेटी के माध्यम से लिए जाएंगे। कमेटी को यह अधिकार भी प्रदान किया गया है कि वह आवश्यकता अनुसार संघ के अभिलेख, दस्तावेज एवं अन्य आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त कर सके।
शतरंज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे संघ में लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता समाप्त होगी और लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित नई कार्यकारिणी का गठन संभव हो सकेगा।