गोगुन्दा: प्रजापति युवा संघ सेरानला प्रान्त की समाज स्तरीय प्रथम क्रिकेट खेल ‘‘पीपीएल-1’’ कार्यक्रम एवं समाज के सहयोगजन और खेल प्रतिभा सम्मान समारोह, का समापन शुक्रवार 16 जनवरी को हुआ। वैसे कार्यक्रम आगाज गुरूवार 15 जनवरी को हुआ था, कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र एवं गुजरात के तर्ज पर पहली बार मेवाड में प्रजापति मेवाड़ सेरानला प्रान्त की ओर से गठित नई कार्यकारिणी सेरा नला प्रान्त प्रजापति युवा कार्यकारिणी के द्वारा मजावडी ग्राम के खेल मैदान में कराया गया, जिसका आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न्न हुआ। इस दौरान प्रजापति समाज संस्थान सेर नला के अध्ययक्ष नानालालजी, समाज के वरिष्ठजन सहित, समाजजन और दर्षकों की अच्छी तादात देखी गई। युवा कार्यकारिणी के संरक्षक छगनलाल, मंच संचालन के रूप में दीपक प्रजापत, ेयुवा कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष प्रजापति, उपाध्यक्ष रोषनलाल, किषनलाल व नरेष प्रजापत, मजावडी उपसरपंच अम्बालाल, मौजूद थे।
कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि रूप में वागड़ मेंवाड प्रजापति समाज संस्थान अध्यक्ष डंूगर लाल प्रजापति समाज संस्थान सेरा नला चोखला अध्यक्ष नानालाल प्रजापति प्रजापति युवा सोषल ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक जी एवं प्रजापति युवा संघ सूरत मेवाड़ अध्यक्ष देवीलाल प्रजापति भी कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज की युवा कार्यकारिणी ने सभी का स्वागत के साथ साॅल व उपरणा ओढ़ाकर मोमेन्टो प्रदान किया। आगामी कार्यक्रम को और अधिक ऐतिहासिक बनाने निर्णय लिया गया।
दो दिवसीय आयोजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीम्स खिलाडियों ने दर्षको बीच उत्साहजनक प्रदर्षन किया, जिसमें अधिक संख्या में दर्षकों ने हिस्सा लिया और रूची भी दिखाई, इस दौरान फाइनल मैंच में गोुगुन्दा की जोगेष्वरी वोरियर्स टीम ने विजेता का परचम लहराया, तो आषापुरा टीम उपविजेता रहने के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया, सम्मूर्ण खेल के मैन आॅफ द मैच रहे नारायण प्रजापति ने नो -9 ट्राॅफिया जीति, जिसमें बेस्ट बैटमैंन, बेस्ट बाॅलर, बेस्ट टीम विजेता रहे नारायण ने सबसे अधिक खिताब आन नाम किए।