उदयपुर। अरावली विस्तार वाले जिलों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिले में प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में खनन, वन, राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें सतत निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं।
खनि अभियंता आरिफ अंसारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा डबोक क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन करते हुए पाए गए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय मेसोनरी स्टोन को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को पुलिस स्टेशन डबोक की सुपुर्दगी में देकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसी प्रकार निरीक्षण दल ने फतेहनगर क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय मेसोनरी स्टोन जब्त किया। अवैध परिवहन में लिप्त इस वाहन को पुलिस थाना फतेहनगर की सुपुर्दगी में दिया गया है। विभाग द्वारा प्रकरण में नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
उधर पुलिस थाना घासा द्वारा एक ट्रैक्टर पत्थरों से भरा हुआ अवैध खनन परिवहन करता हुआ पाए जाने पर डिटेन किया गया। सूचना मिलते ही खान विभाग ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण को अपने स्तर पर लेते हुए आवश्यक कार्यवाही आगे बढ़ाई। अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।