उदयपुर. 25 वीं वेद समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान उदयपुर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार चैंपियन बना। रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान हिरणमगरी ने सविना को शिकस्त दी। आयोजन समिति के दीपक वेद ने बताया कि एमबी ए ग्राउंड पर हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष कुबेरसिंह चावड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस अवसर विशेष अतिथि अनिल डांगी, रतनलाल वेद, गिर्वा अध्यक्ष उदयलाल वेद, मेवाड़ अध्यक्ष हीरालाल पटवारी, योगेश पालीवाल आदि मौजूद रहे। समापन समारोह में खास तौर पर महिला पटवारी बनने पर मोनिका वेद का भी सम्मान किया। प्रदर्शन के आधार पर राहुल वेद कानपुर को मैन ऑफ द मैच व सीरिज घोषित किया गया। वहीं बेस्ट बॉलर लावण्या वेद व बेस्ट कैचर अक्षय वेद को चुना गया।