GMCH STORIES

वीबी जी रामजी: जयपुर में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए सांसद डॉ रावत, कांग्रेस के आंदोलन का जवाब देने की रणनीति

( Read 348 Times)

17 Jan 26
Share |
Print This Page

वीबी जी रामजी: जयपुर में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए सांसद डॉ रावत, कांग्रेस के आंदोलन का जवाब देने की रणनीति

उदयपुर। विकसित भारत- रोजगार की गारंटी और आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी जी राम जी ) को लेकर शुक्रवार को जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर एक अहम कार्यशाला में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने भी भाग लिया। कार्यशाला में कांग्रेस के मनरेगा संग्राम आंदोलन की काट के लिए भाजपा द्वारा रणनीति तेज करने तथा गांव ढाणी तक जाकर आरोपों का जवाब देने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला को भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने संबोधित किया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष रणनीति बनी और यह तय किया गया कि सरकार और संगठन दोनों संयुक्त रूप से एक अभियान के जरिए गांव-ढाणी तक कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देंगे तथा आमजन को वीबी जी रामजी के प्रावधानों के बारे में जागरूक करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा की रणनीति केवल विरोध का जवाब देने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सरकार की उपलब्धियों को भी आक्रामक तरीके से सामने रखा जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसे भगवान राम के नाम से हमेशा एलर्जी रही है।  कांग्रेस की आदत हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करने की रही है, इसलिए वह हर नवाचार में इसी तरह का विरोध करती है। उन्होंने पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को निर्देश दिए कि आमजन के बीच जाएं और कांग्रेस के भ्रम को बेनकाब करें। बैठक में जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, प्रवक्ताओं की भूमिका तय करने और मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक समान संदेश देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like