GMCH STORIES

उदयसागर नहर क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात

( Read 276 Times)

21 Jan 26
Share |
Print This Page

उदयपुर। किसानों के लिए सिंचाई प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। उदयपुर जिले के मावली, कुराबड़, वल्लभनगर एवं घासा परिक्षेत्र के नहर कमाण्ड क्षेत्र के किसानों के लिए जायका द्वारा वित्त पोषित राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। परियोजना के तहत उदयसागर बांध मध्यम सिंचाई परियोजना की बायीं एवंदायीं मुख्य नहरों से जुड़े काश्तकारों के लिए कच्ची डिग्गियों का निर्माण करवाया जाएगा।

सहायक अभियन्ता, आर.डब्ल्यु.एस.एल.आई.पी. गिर्वा ने बताया कि योजना के अंतर्गत बायीं मुख्य नहर के 0 से 26 किलोमीटर क्षेत्र (परपड़ा, जनता, घणोली, खेड़ी, बंजारा एवं नामरी माइनर) तथा दायीं मुख्य नहर के 0 से 14.5 किलोमीटर क्षेत्र (करगेट एवं नांदवेल माइनर) के किसानों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक कच्ची डिग्गी का आकार 18 मीटर गुणा 18 मीटर गुणा 3 मीटर निर्धारित किया गया है, जिसकी कुल भंडारण क्षमता 600 घनमीटर होगी। डिग्गी का निर्माण नहर कमाण्ड क्षेत्र की भूमि पर होना अनिवार्य है।

परियोजना में कुल 78 कच्ची डिग्गियों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए इच्छुक किसान 27 फरवरी 2026 तक ऑफलाइन आवेदन कार्यालय सहायक अभियन्ता, आर.डब्ल्यु.एस.एल.आई.पी., उपखण्ड गिर्वा प्रथम, उदयपुर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की मार्किंग आरडब्ल्युएसएलआईपी द्वारा गठित समिति द्वारा की जाएगी तथा तकनीकी उपादेयता एवं प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। योजना के तहत डिग्गी के साथ ड्रिप अथवा फव्वारा सिंचाई प्रणाली लेना अनिवार्य है। आवेदन के साथ किसानों को अपनी नवीनतम जमाबंदी, आधार कार्ड तथा ड्रिप/फव्वारा सिंचाई के ऑनलाइन आवेदन की रसीद संलग्न करना आवश्यक होगा। कमाण्ड क्षेत्र के इच्छुक किसान समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like