GMCH STORIES

सांसद डॉ रावत की अनुशंसा पर 9 अति गंभीर मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिली 27 लाख रुपए की सहायता

( Read 622 Times)

21 Jan 26
Share |
Print This Page
सांसद डॉ रावत की अनुशंसा पर 9 अति गंभीर मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिली 27 लाख रुपए की सहायता

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत की अनुशंसा पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के 9 अति गंभीर मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष से करीब 27 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई जिससे गुजरात के बडे अस्पतालों में उनका इलाज संभव हो पाया। प्रत्येक मरीज को राहत कोष से 3-3 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई।
सांसद डॉ रावत द्वारा की जा रही जनसुनवाई में तथा अन्य मुलाकातों में आने वाले मामलों में गंभीर मरीजों के प्रति काफी संवेदना बरती जा रही है। अस्पताल से प्रमाणित ऐसे मरीजों के मामलों में सांसद डॉ रावत प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाने की अनुशंसा करते हैं। ऐसे 9 से ज्यादा मामलों में सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिससे अति गंभीर मरीजों को इलाज में सहायता मिली।
प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृत इन मामलों में उदयपुर के राहुल सनाढ्य व गरडा, जैताणा के रुपलाल पटेल पुत्र नाथूलाल को इंस्टीस्ट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद से लीवर ट्रांसप्लांट के लिए तीन-तीन लाख रुपए मंजूर किए गए। इसी तरह उदयपुर के सौरभ मेनारिया पुत्र ख्यालीलाल मेनारिया, दिलीपसिंह पुत्र नारायण सिंह, सविना निवासी मीरा पुत्री मनोज प्रजापत, कुम्बारिया फलां, पीपली बी निवासी प्रकाश कलाल पुत्र कन्हैयालाल कलाल तथा उदयपुर के नाडाखाडा मोहल्ला निवासी मनोहरलाल पुत्र वरदीचंद दया को मूलजीभाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पीटल, नडियाद में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए तीन-तीन लाख मंजूर किए गए। टीडी निवासी प्रकाश पुत्र मोगाजी मीणा को अपोलो हॉस्पीटल, गांधीनगर में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए 3 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई। उदयपुर के खटीकवाडा, हाथीपोल निवासी शुभम पुत्र महेंद्र पूर्बिया को स्टर्लिंग हॉस्पीटल, अहमदाबाद में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए तीन लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई।
सांसद द्वारा अति गंभीर मरीजों के लिए की गई अनुशंसा व राशि स्वीकृत होने पर परिवारजनों ने सांसद का आभार जताया और कहा कि सांसद डॉ मन्नालाल रावत की इस पहल से कई जरुरतमंद मरीजों को लाभ मिल रहा है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like