उदयपुर। विद्यार्थी कल्याण संस्थान बगरु कमल चंद्र रोशन को सेवा टेस्ट के तत्वाधान में सेमल ग्राम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज किया गया।
महासचिव स्वीटी ने बताया कि सोगी भंवरी बाई मोतीलाल एवं रोशन लाल पोरवाल की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति यह पांचवा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पेसिफिक हॉस्पिटल के 10 विशेषज्ञ डॉक्टर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में समस्त जांचें दवाइयां आंखों के नंबर के चश्मे ऑप्शन आदि समस्या व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करायी गयी।
शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी निर्मल पंडित थे। शिविर में लगभग 500 से ज्यादा मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी एवं 28 मरीज ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए। इस शिविर में दिनेश पगारिया कार्यक्रम के संयोजक रहे। शिविर में देवीलाल,प्रकाश, विपिन, शुभम, कमल, अशोक आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।