GMCH STORIES

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की मासिक चौपाल बैठक आयोजित

( Read 963 Times)

22 Jan 26
Share |
Print This Page

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की मासिक चौपाल बैठक आयोजित

उदयपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से मौता पार्क, चेतक सर्कल, उदयपुर में मासिक चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभाग प्रभारी धीरजमल डामोर ने की। बैठक का उद्देश्य पंचायत स्तर से जुड़े जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय करना रहा।

बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मनरेगा कानून में किए गए बदलावों से होने वाले नुकसान पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इन परिवर्तनों से ग्रामीण मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं कराए जाने को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक बताते हुए नाराजगी व्यक्त की गई।

इसके अलावा वोटर सूची में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने इन मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में धरना-प्रदर्शन एवं जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति जताई।

बैठक में अरुण टांक, नजमा मेवाफरोश, फारूक कुरैशी, बंसी लाल प्रजापत, लालू राम, कौसर, सज्जाद खान, अनवर खान, बालू सालवी, प्रेम, रंजीत, मोतीलाल, कांतिलाल, अम्बालाल, प्रवीण मीणा, मोहनलाल भजात सहित अनेक कार्यकर्ता एवं साथी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like