उदयपुर । पूरे देश में होने हिंदू सम्मेलन की कड़ी में हिरण मगरी सेक्टर 11 सेक्टर 13 गोविंद नगर ,रूपा जी की बाड़ी, महावीर विद्यालय,वकील कॉलोनी,महाराणा प्रताप कॉलोनी,शाही कॉम्प्लेक्स, नूतन गैस गोदाम, आलोक स्कूल, सिख कॉलोनी,राम सिंह जी की बाड़ी, अखाड़ा बस्ती,महावीर अपार्टमेंट का हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी, माघ पूर्णिमा को गवरी चौक हिरण मगरी सेक्टर 13 में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। हिंदू जनों में जोश का माहौल है एवं प्रत्येक परिवार सहित आने का संकल्प लेकर सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। अनेक कार्यकर्ताओं की टोली इस कार्य में लगी है ।कार्यक्रम में संत प्रवर महाश्रमण श्री जिनेन्द्र मुनि जी महाराज,मेवाड़ महामंडलेश्वर संत हितेश्वरानंद जी महाराज चावंड आश्रम एवं प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज का उदबोधन होगा । आज महाराणा प्रताप कॉलोनी में घर घर जाकर गृह संपर्क किया गया ।गृह संपर्क में मनोहर सिंह जी महासचिव महाराणा प्रताप कॉलोनी हिम्मत सिंह जी शक्तावत सचिव ,क्षत्रिय विकास संस्थान,अशोक जी गेरा, प्रतिनिधि सिंधी सभा,परमजीत सिंह अध्यक्ष सिख समाज भाग लेकर अपील कर रहे है।