GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक ने वेदांता मेटल बाजार पर जिंक मूल्य लॉन्च किया, देश की एमएसएमई के लिए रियल-टाइम मार्केट एक्सेस का होगा विस्तार

( Read 1069 Times)

28 Jan 26
Share |
Print This Page

हिन्दुस्तान जिंक ने वेदांता मेटल बाजार पर जिंक मूल्य लॉन्च किया, देश की एमएसएमई के लिए रियल-टाइम मार्केट एक्सेस का होगा विस्तार

अपनी तरह का पहला आईएनआर लाइव प्राइसिंग मॉड्यूल जो सभी तरह के बिजनेस के लिए अधिक फ्लेक्सिबिलिटी के साथ रियल-टाइम प्राइस डिस्कवरी प्रदान करता है

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर टेक्नोलॉजी-आधारित पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता की भावना को किया मजबूत

उदयपुर  भारत के 77वें गणतंत्र दिवस परविश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक और विश्व स्तर पर शीर्ष पांच चांदी उत्पादकों में से एकहिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड ने अपने प्रमुख मेटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मवेदांता मेटल बाजार पर जिंक मूल्य नामक भारतीय रूपयों में लाइव प्राइसिंग मॉड्यूल लॉन्च करने की घोषणा की।

मेटल प्राइसिंग तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए डिजाइन किया गयाजिंक मूल्य पूरे भारत में बिजनेसविशेष रूप से एमएसएमई और छोटे-वॉल्यूम खरीदारों को वैश्विक बेंचमार्क के अनुरूपभारतीय रुपये में पारदर्शीरियल-टाइम मेटल कीमतें देखनेबुक करने और लॉक करने में सक्षम बनाता हैजो एक अधिक समावेशीडिजिटल रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर औद्योगिक इकोसिस्टम बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

2022 में लॉन्च हुआ वेदांता मेटल बाजार भारत का पहला ऑनलाइन मेटल मार्केटप्लेस हैजिसे मेटल खरीदने की प्रक्रिया को आसान और आधुनिक बनाने के लिए बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म एक सहज डिजिटल अनुभव देता है जो ग्राहकों को लाइव कीमतें देखनेऑर्डर देने और पूरी पारदर्शिता के साथ एंड-टू-एंड ट्रांजैक्शन मैनेज करने की सुविधा देता है। देश भर में हजारों व्यवसायों द्वारा विश्वसनीयवेदांता मेटल बाजार देश में धातुओं की सोर्सिंग के तरीके को बदलने में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरा है।

जिंक मूल्य की शुरुआत प्लेटफॉर्म की क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण सुधार है। यह भारतीय रूपयें में लाइव लैंडेड कीमतें प्रदान करता हैजो लंदन मेटल एक्सचेंज से डायनामिक रूप से जुड़ी हुई हैंजिससे सटीक और अप-टू-डेट मूल्य निर्धारण सुनिश्चित होता है। ग्राहक एक मजबूत डिजिटल फ्रेमवर्क के माध्यम से आसानी से लेन-देन कर सकते हैं जो मौजूदा जुड़ाव मॉडल का पूरक हैजबकि वास्तविक समय मूल्य निर्धारण दृश्यता चाहने वाले खरीदारों को अधिक सुदृढ़ता प्रदान करता है। यह एमएसएमई  और उभरते उद्यमों को मेटल बाजार में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेनेतेजी से निर्णय लेनेबेहतर प्रतिस्पर्धात्मकता और घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में मजबूत एकीकरण को सक्षम बनाता है।

लॉन्च के अवसर परहिन्दुस्तान जिं़क के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, “आत्मनिर्भर भारत का भारत का विजन तभी पूरा होगाजब हर एंटरप्राइज कोचाहे वह किसी भी साइज का होएक्सेसट्रांसपेरेंसी और अवसर समान रूप से मिलेंगे। वेदांता मेटल बाजार पर जिंक मूल्य की शुरुआत के साथहम भारत में मेटल खरीदने के तरीके को मौलिक रूप से बदल रहे हैंउन एंट्री बैरियर को हटाकर जो पारंपरिक रूप से बड़े पैमाने के बिजनेस को फायदा पहुंचाते थे। यह प्लेटफॉर्म एमएसएमई और छोटे खरीदारों को बड़े संस्थानों की तरह ही रियल-टाइम प्राइस डिस्कवरी और फैसला लेने में सक्षम बनाता हैजो ग्लोबल बेंचमार्क पर आधारित होने के बावजूद भारतीय रुपये में आसानी से ट्रांजैक्शन होता है। हिंदुस्तान जिंक मेंहम डिजिटल इनोवेशन को राष्ट्र निर्माण के एक टूल के रूप में देखते हैंएक ऐसा टूल जो विश्वास को मजबूत करता हैकॉम्पिटिशन को बेहतर बनाता हैऔर भारत के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को आत्मविश्वास और मजबूती के साथ बढ़ने में सक्षम बनाता है।”

पारदर्शी प्राइसिंग तक व्यापक पहुंच को सक्षम करजिंक मूल्य भारत के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को सपोर्ट करता है - छोटे और मध्यम उद्यमों को बेहतर योजना बनानेविश्व स्तर पर कॉम्पिटिशन करने और आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देने में मदद करता है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप हैजो भारत की औद्योगिक रीढ़ को मजबूत करती हैजबकि सूचना की विषमता को कम करती है और कमोडिटी खरीद में विश्वास बढ़ाती है।

हिन्दुस्तान जिं़क के पोर्टफोलियो में लंदन मेटल एक्सचेंज में रजिस्टर्ड प्रोडक्ट शामिल हैंजैसे स्पेशल हाई-ग्रेड जिंकहाई-ग्रेड जिंकइकोजेन - लो-कार्बन ग्रीन जिंकप्राइम वेस्टर्न जिंककंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड जिंकहाई-ग्रेड जंबो जिंकऔर डाई-कास्टिंग अलॉय (अलॉय 3 और अलॉय 5), साथ ही स्पेशल हाई-ग्रेड लेड। एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड माइन-टू-मेटल प्रोड्यूसर के तौर परकंपनी ग्लोबल मार्केट में एक भरोसेमंद सप्लाई चेन और बिना रुकावट डिलीवरी सुनिश्चित करती है। 40 से अधिक देशों में सर्विस देते हुएहिन्दुस्तान जिं़क कस्टमर-फोकस्ड इनोवेशन को सर्टिफाइड क्वालिटी के साथ जोड़ता हैऔर यह भारत का पहला जिंक प्रोड्यूसर है जिसके पास एनवायरनमेंटल प्रोडक्ट डिक्लेरेशन वेरिफिकेशनबीआईएस सर्टिफिकेशन और यूरोप को एक्सपोर्ट के लिए आरईएसीएच कंप्लायंस है।

गणतंत्र दिवस पर जिंक मूल्य का लॉन्च हिन्दुस्तान जिं़क के एक डिजिटल रूप से सशक्तआत्मनिर्भर भारत के प्रति समर्पण को दिखाता हैजो मेटल खरीद में पारदर्शितापहुंच और दक्षता को बढ़ावा दे रहा हैसाथ ही देश की सस्टेनेबल औद्योगिक विकास की यात्रा में भी सहयोग कर रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like