GMCH STORIES

उदयपुर, सिरसा, दिल्ली, कोटा यूनिवर्सिटी ने किया अंतिम चार में क्वालीफाई

( Read 155 Times)

21 Jan 26
Share |
Print This Page

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में हो रहे नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन्स) चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अंतिम चरणों के तहत बुधवार को चार ग्रुपों में कुल छः मुकाबले हुए। जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी, उदयपुर, सीडीएलयू सिरसा और यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा इन चारों टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आज बृहस्पतिवार को अब रैंकिंग के लिए चार बड़े कड़े मुकाबले होंगे। इन चारों टीमों में से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तीन टीमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन्स) चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगी। बुधवार को हुआ पहला मुकाबला ग्रुप ए से हुआ जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी, उदयपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में जेआरएनआरवी उदयपुर की टीम ने यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर की जीत के पहिए को थाम दिया। उदयपुर ने इस एकतरफा मैच में जयपुर को 4-0 से हराया। इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर ने एक भी मैच नहीं हारा था। उसने अजमेर, जींद और सोनीपत की यूनिवर्सिटियों को कड़े मुकाबलों में पछाड़ा था। दूसरा मैच ग्रुप सी से हुआ। सीडीएलयू सिरसा, हरियाणा और एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक के बीच हुआ। सीडीएलयू सिरसा ने इस मैच को 1-0 जीत लिया। रोहतक यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने सीडीएलयू सिरसा, हरियाणा के खिलाड़ियों को मैच के अंतिम क्षणों तक गोल लगाने से रोके रखा। इस जोरदार मुकाबले में भी सीडीएलयू सिरसा के खिलाड़ियों की किस्मत से ना होने वाला गोल भी एक हल्के किक से लग गया और टीम जीत गई। तीसरा मैच ग्रुप बी से हुआ। इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, साउथ मोती बाग, नई दिल्ली ने एसकेडी यूनिवर्सिटी को कड़े मुकाबले में अंतिम क्षणों में 1-0 के अंतर से पराजित किया। चौथा मैच ग्रुप सी से यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा और एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर के मध्य खेला गया। इस एकतरफा मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर को 4-0 से हरा दिया। एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर ने बीते दिवस मंगलवार को लगातार दो मुकाबलों में रेवाड़ी और फरीदाबाद की टीमों को हराया था। इन दोनों मैचों में बीकानेर यूनिवर्सिटी के लगभग सभी खिलाड़ी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। जिसका खामियाजा उन्हें आज हार के रूप में प्राप्त हुआ। पांचवां मैच यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, साउथ मोती बाग, नई दिल्ली और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी, उदयपुर तथा छठा मैच यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा और सीडीएलयू सिरसा के मध्य बुधवार देर शाम को खेले गए। जिनके परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। सीडीएलयू सिरसा इससे पहले एमएल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, पीडीयूएस यूनिवर्सिटी सीकर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ओखला और एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक की टीमों को पराजित कर चुकी है। वहीं उदयपुर और दिल्ली यूनिवर्सिटियों का भी विजयी अभियान जारी है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like