GMCH STORIES

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (एएएफटी) के पूर्व छात्रों का 33वां मिलन समारोह संपन्न

( Read 7583 Times)

24 Mar 25
Share |
Print This Page

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (एएएफटी) के पूर्व छात्रों का 33वां मिलन समारोह संपन्न

                        नोएडा फिल्मसिटी स्थित 'मारवाह स्टूडियो' द्वारा संपोषित एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (एएएफटी) द्वारा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। यह संस्थान अपने विशाल 100 एकड़ की फिल्म सिटी, नोएडा में स्थित अपने प्रतिष्ठित ए ए एफटी नोएडा परिसर और और 27 एकड़ के रायपुर विश्वविद्यालय परिसर के साथ, तीन दशकों से रचनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह द्वारा सह-स्थापित ए ए एफटी विश्वविद्यालय और ए ए एफ टी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पहुँच का विस्तार करते हुए, अभिनव और उन्नत-स्तरीय पाठ्यक्रमों के साथ अपनी पहुँच को नवोदित प्रतिभाओं तक बढ़ाने की दृष्टिकोण के साथ यह संस्थान जनहित में रचनात्मक शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिभा का पोषण करने की दिशा में अपने स्थापना काल से ही गतिशील है। हाल ही में एएएफटी ने 33 वर्षों की निरंतर उत्कृष्टता का जश्न मनाने के उद्वेश्य से नोएडा में पूर्व छात्रों का 33वां भव्य मिलन समारोह (एलुमनाई मीट) का आयोजन किया। इस मिलन समारोह में मीडिया, एंटरटेनमेंट और क्रिएटिव आर्ट्स के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों ने एकत्र होकर अपने अनुभव साझा किए और अपनी रचनात्मक यात्रा को याद किया। इस 33वें 'एलुमनाई मीट' में पूर्व छात्रों के लिए नेटवर्किंग के असंख्य अवसरों की नींव रखी, जिससे एक सजीव और ऊर्जावान माहौल बना, जिसने उन्हें एएएफटी के कैंपस में बिताए अपने दिनों की मधुर यादों में खो जाने पर मजबूर कर दिया। एएएफटी के अध्यक्ष, डॉ. संदीप मारवाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा "यह एलुमनाई मीट हमारी समृद्ध विरासत का उत्सव है। भविष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहना ही प्रगति का एकमात्र मार्ग है और मैं अत्यंत हर्षित हूँ यह देखकर कि हमारे सम्मानित पूर्व छात्र यहां एकत्रित होकर अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं तथा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देकर अपनी मातृसंस्था का गौरव बढ़ा रहे हैं।” इस मिलन समारोह में उन सभी विशिष्ट प्रतिभाशाली पूर्व छात्रों को 'गौरव सम्मान' अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया जिन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (एएएफटी) से पास आउट होने के बाद अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है। जिनमें देवांशु सिंह (संस्थापक एवं एमडी, सिंह इवेंट्स एंड एग्जीबिशन्स), जुनैद खान (मारुति सुजुकी कलर्स ऑफ यूथ, सीजन 6, 7, 8 में योगदान), श्रेयांश मोहन वर्मा (परफ़ॉर्मर, संस्थापक एवं म्यूजिक एडवाइजर, फिल्म जार प्रोडक्शन हाउस), अनामिका गौड़ (2023 की यंगेस्ट प्रोफेशनल ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता, प्रभावशाली पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान), और दीपना (कास्टिंग डायरेक्टर, बालाजी प्रोडक्शंस) के नाम उल्लेखनीय हैं। इनकी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ एएएफटी के वर्तमान छात्रों और अन्य पूर्व छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं। 'नेटवर्किंग और भविष्य के अवसरों को बढ़ावा' विषय पर परिचर्चा के दौरान अतिथि वक्ताओं ने नेटवर्किंग सत्रों के माहौल को और भी समृद्ध बना दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को नई संभावनाओं की खोज करने और आपसी सहयोग बढ़ाने का अवसर मिला, जिससे भविष्य के लिए मजबूत संबंधों की नींव रखी गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे सहयोगी और सक्रिय एलुमनाई नेटवर्क को विकसित करना था, जो पूर्व छात्रों को बेहतर भविष्य की संभावनाओं के लिए प्रेरित और सशक्त बना सके। एलुमनाई मीट 2025 ने साबित किया कि एएएफटी केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक समुदाय है, जो अपने पूर्व छात्रों को वर्तमान और भविष्य में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए तत्पर है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like