GMCH STORIES

राज्य स्तरीय 5वीं इंटर कॉलेज स्नातक क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

( Read 4412 Times)

16 Sep 24
Share |
Print This Page

राज्य स्तरीय 5वीं इंटर कॉलेज स्नातक क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने राज्य स्तरीय 5वीं इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज प्रतियोगिता 2024' का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 'मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार' विषय पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। पूरे राजस्थान से बीस टीमों ने क्विज़ में भाग लिया और शीर्ष तीन टीमें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, जीएमसीएच उदयपुर और जीएमसी कोटा से थीं। विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने बताया कि यह क्विज राजस्थान के मेडिकल स्नातक छात्रों के बीच लोकप्रिय हो गया है और 2019 से 5वीं बार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल, डीन जीएमसीएच डॉ. संगीता गुप्ता, गीतांजली यूनिवर्सिटी एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनिंदर कौर शामिल थे। क्विज़ का सफल संचालन डॉ. मेधा माथुर एवं डॉ. अंजना वर्मा द्वारा क्विज़ मास्टर के रूप में किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक जीएमसीएच, उदयपुर के डॉ. देवेन्द्र सरीन, पीएमसीएच, उदयपुर के डॉ. महेंद्र खत्री और जीएमसी, डूंगरपुर के डॉ. अनिल बघेल थे। डॉ हेमलता मित्तल, डॉ ज्योति जैन, डॉ भगराज चौधरी, डॉ अमित कुमार, डॉ सुरेश चौधरी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ जितेंद्र हिरानी, डॉ लक्ष्य शर्मा, डॉ निश्चल गोयल, डॉ मोनिका आमेरिया, डॉ विचित्र शर्मा, डॉ प्रखर शर्मा और डॉ मनीष वर्मा ने क्विज का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की मेजबानी डॉ श्रेया कोठारी ने की। कार्यक्रम में अन्य कॉलेजों के संकाय सदस्य भी शामिल हुए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like