उदयपुर। कैंसर केयर क्लिनिक और सनराईज ऑन्कोलॉजी उदयपुर सेंटर के बीच सहयोग की एक नई पहल का उद्घाटन समारोह भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस साझेदारी के तहत, कैंसर केयर क्लिनिक को सनराईज ऑन्कोलॉजी उदयपुर सेंटर के चिकित्सा संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, जिससे कैंसर के उपचार और देखभाल में नए मानक स्थापित होंगे। अब मरीजों को देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श के लिए दूसरे शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, इस सेंटर में एक ही स्थान पर कन्सल्टेशन का लाभ मिलेगा। कैंसर के उपचार की नवीनतम तकनीक कार टी सेल के उपयोग के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा, इस सेंटर से जुड़कर वे मुम्बई में इस उपचार का फायदा ले पाएंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. शिरिष अलुरकर और विशिष्ट अतिथि सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. डी.जी. विजय रहे। क्लिनिक के डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि सनराईज ऑन्कोलॉजी ने मुम्बई और गौवा में अपने सेंटर शुरू करने के बाद दक्षिणी राजस्थान के लोगों को कैंसर उपचार के लिए दूर शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़े इसलिए उदयपुर के कैंसर केयर क्लिनिक के साथ अपना नया सेंटर शुरू किया है। सेंटर में विभिन्न प्रकार की कैंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी और अन्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी परामर्श और उपचार के लिए अपनी सेवाएं देगी। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से हम कैंसर के इलाज में एक नई ऊँचाई पर पहुँचेंगे और मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। अतिथि डॉ. आशय कर्पे ने कहा कि मरीजों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए ये सेन्टर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इस नई सुविधा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शिरिष अलुरकर ने कहा, “दो अस्पतालों के बीच यह सहयोग न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। इस नए सेंटर के माध्यम से कैंसर के रोगियों को उन्नत उपचार, त्वरित निदान और समर्पित देखभाल प्राप्त होगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. डी.जी. विजय ने इस पहल की सराहना की है और कहा कि, “इस साझेदारी से कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर देखभाल मिलेगी। दोनों संस्थानों का यह सहयोग मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।“