उदयपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में ठाकुर गोविंद सिंह स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ भवानी सिंह सोनीगरा एवं सहसंयोजक डॉ हर्षवर्धन सिंह उदावत ने बताया कि छात्र वर्ग में मोहित कंसारा विजेता और सागर मीणा उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में कमल जाट प्रथम एवं सिमरन पवार द्वितीय स्थान पर रहे। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, संस्थान के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया एवं संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इसी क्रम में आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं।