GMCH STORIES

माइक्रो कोर्स डिजाइन पर दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न

( Read 539 Times)

25 Dec 25
Share |
Print This Page

माइक्रो कोर्स डिजाइन पर दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न

संगम विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा “माइक्रो कोर्स का डिजाइन और विकास” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व उप-कुलपति प्रो. (डॉ.) मानस रंजन पाणिग्रही ने किया, जिसमें विधि, प्रबंधन, कला, विज्ञान, फार्मेसी, कृषि, व्यावसायिक एवं इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय स्तर पर माइक्रो कोर्स विकसित करने, व्यावहारिक गतिविधियों पर फोकस बढ़ाने और सीखने के संपूर्ण विकास चक्र — उद्देश्य निर्धारण से लेकर मूल्यांकन तक — को प्रभावी रूप से शामिल करना था। प्रो. पाणिग्रही ने कहा कि व्यवस्थित दृष्टिकोण, स्पष्ट विषयवस्तु और आकर्षक प्रारूपों के माध्यम से सूक्ष्म पाठ्यक्रमों के डिजाइन व विकास में संकाय सदस्यों की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने योजना निर्माण, डिजिटल उपकरणों के प्रयोग, विषयवस्तु निर्माण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को विकास प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चरण बताया।

यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. (डॉ.) करुणेश सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। समन्वय और संचालन डॉ. विष्णुप्रिया दाधीच ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीन प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश सोमकुवर ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के सहायक डीन गौरव मेहता, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, शशांक शेखर सिंह, आदित्य दाधीच, वर्तिका मिश्रा, वृंदा माहेश्वरी तथा सीएसडी विभाग के निदेशक डॉ. मनोज कुमावत सहित 24 संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान आठ विभागों ने वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित माइक्रो कोर्स की प्रारूपिक रूपरेखा प्रस्तुत की और विभागीय स्तर पर सूक्ष्म पाठ्यक्रमों के विकास एवं मॉड्यूल सुधार से संबंधित महत्त्वपूर्ण सुझाव साझा किए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like