GMCH STORIES

*पैलेस ऑन व्हील्स में क्रिसमस और नए वर्ष 2026 के लिए विशेष मेहमान नवाजी*

( Read 477 Times)

25 Dec 25
Share |
Print This Page

*पैलेस ऑन व्हील्स में क्रिसमस और नए वर्ष 2026 के लिए विशेष मेहमान नवाजी*

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

 

नई दिल्ली। क्रिसमस पर शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स में यात्रा कर रहें विदेशी और एनआरआई मेहमानों को इस बार पधारो म्हारे देस के विशेष अंदाज में क्रिसमस की मेहमान नवाजी का तोहफ़ा दिया जाएगा ।

 

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के संचालन का दायित्व सम्भाल रही ओएण्डएम कम्पनी के निदेशक भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि पर क्रिसमस की पूर्व संध्या को ट्रेन में शानदार क्रिसमस पार्टी रखी गई है। 

 

लोहागढ़ ने बताया कि न्यू पैलेस ऑन व्हील्स इस सीज़न का सबसे शानदार इंटरनेशनल फेस्टिव टूर होस्ट कर रहा है, जिसमें क्रिसमस और नए साल का जश्न बेजोड़ शाही अंदाज़ में मनाये जायेंगे ।न्यू पैलेस ऑन व्हील्स का यह फेस्टिव टूर न केवल एक उत्सव है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की शाही विरासत का एक शक्तिशाली प्रदर्शन भी है। अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से 84 इंटरनेशनल मेहमानों का एक ग्रुप इस खास लग्ज़री ट्रेन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए भारत आया है। इस टूर को जो बात सच में खास बनाती है, वह यह है कि इस वर्ष क्रिसमस और नए साल दोनों एक ही यात्रा के दौरान मनाए जाएंगे, जिससे यह इस सीज़न के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले टूर में से एक बन गया है और शाही रेलगाड़ी एडवांस में ही पूरी तरह से फूल हो गई है। आगे भी ट्रेन में अच्छी बुकिंग है जिनमें एक चार्टर टूर भी शामिल है।

 

क्रिसमस और नए वर्ष का जश्न ट्रेन में खास तौर पर सजाए गए शाही सैलून में मनाया जाएगा, जहाँ इंटरनेशनल मेहमान फेस्टिव डेकोरेशन, एक खास क्रिसमस केक, सांस्कृतिक परफॉर्मेंस और एक शानदार गाला डिनर का आनंद लेंगे। नए साल की शाम को रॉयल न्यू ईयर गाला नाइट मनाई जाएगी, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य, एक शानदार फेस्टिव माहौल और एक बेहतरीन शाही दावत होगी।

 

यह खास फेस्टिव टूर बुधवार 24 दिसंबर को नई दिल्ली से शुरू हुआ है और मेहमानों को भारत की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक जगहों की शाही यात्रा कराने रवाना हुआ है। यात्रा कार्यक्रम में जयपुर (पिंक सिटी), सवाई माधोपुर (रणथंभौर नेशनल पार्क), चित्तौड़गढ़ (दुर्ग सिटी), उदयपुर (झीलों का शहर), जोधपुर (ब्लू सिटी), जैसलमेर (गोल्डन सिटी) और भरतपुर बर्ड सेंचुरी का शहर) शामिल हैं। इसके अलावा इस यात्रा में उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में दुनिया के सात अजूबे में शामिल विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा भी शामिल है, जो इस अनुभव की भव्यता को बढ़ाने वाला है।

 

पूरी यात्रा के दौरान, मेहमान राजस्थान की जीवंत संस्कृति, शानदार किले और महल, पारंपरिक कलाओ, हस्तशिल्प और प्रामाणिक क्षेत्रीय व्यंजनों का रसास्वादन करेंगे। शाही यात्रा के मुख्य आकर्षणों में जयपुर में आमेर किला, उदयपुर में सिटी पैलेस, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जैसलमेर में सोनार किला और भरतपुर में केवलादेव नेशनल पार्क शामिल हैं।

 

इंटरनेशनल मेहमानों ने इस यात्रा को जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव बताया है और भारत की मेहमाननवाज़ी, सांस्कृतिक समृद्धि और बेहतरीन यात्रा इंतज़ाम की तारीफ की है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ऐसी खास क्रिसमस और नए साल की यात्राएँ राजस्थान को विश्व स्तर पर एक प्रमुख लग्ज़री पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और भविष्य में ज़्यादा से ज़्यादा इंटरनेशनल यात्रियों को आकर्षित करेंगी।

 

उल्लेखनीय है कि पैलेस ऑन व्हील्स भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम का सयुंक्त उपक्रम है जो कि पिछले कुछ सालों से ओएण्डएम कम्पनी के निदेशक भगत सिंह लोहागढ़ के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है ।

---- 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like