GMCH STORIES

विद्यापीठ - फ्रेशर पार्टी लोगान 2025-26 का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ आगाज

( Read 927 Times)

10 Jan 26
Share |
Print This Page
विद्यापीठ - फ्रेशर पार्टी लोगान 2025-26 का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ आगाज

उदयपुर |  राजस्थान विद्यापीठ के संघटक कम्प्यूटर साईंस एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित फ्रेशर पार्टी लोगान 2025-26 का आगाज कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, निदेशक प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने  मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपदान कर किया।
विद्याार्थियों ने भारतीस संस्कृति के विभिन्न रूपों को जीवन्त करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुुतियां दी गई, जिसकी शुरूआत गणपति वंदना से की।
विद्यार्थियों ने खम्मा घणी खम्मा घणी ... ,  मिश्री से मीठी बात थारी, घूमर, गुलाबी साड़ी मारी बिंदनी बनावे, मैंने पायल है छनकाई सहित राजस्थानी, पंजाबी एवं रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियॉ दे उपस्थित अतिथियों का मन मौह लिया।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता को पार करते हुए पीजी में अंकुर सुखवाल मिस्टर, रिंकु मिस फ्रेशर, यूजी में नवीन वैष्णव मिस्टर, यशस्वी सिंह हाडा मिस फ्रेशर चुनी गयी। शब्बीर, कोमल पालीवाल, मोहम्मद शमी, ज्योति कुमावत रनरअप रहे।
समारोह में महाविद्यालय आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि हम कितने भी आधुनिक हो जाये लेकिन अपनी भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को न भूले। जो अपनी संस्कृति संस्कार को खो देगा वह अपने आप मिट जायेगा। विज्ञान और तकनीक का मानवीय संवेदनाओं के साथ संतुलन ही हमें नई उन्नति और समग्र विकास की दिशा में ले जाएगा। 2047 तक विकसित भारत के साथ सुविकसित, सुसमृद्ध, सुसंस्कृत और सुस्वस्थ बनाने की जरूरत है।  हमें अपने प्रत्येक कार्य के प्रति सजग और उत्तरदायी होना चाहिए, जिससे उसके सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन में परिलक्षित हों। उन्होंने युवाओं को अपने सपनों को आत्मसात करने तथा उन्हें साकार करने के लिए निरंतरता और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।
प्रारंभ में निदेशक प्रो. मंजु मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह की जानकारी एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
 संचालन मनीष कुमावत, ज्योति मेनारिया  ने किया जबकि आभार डॉ. मनीष श्रीमाली ने ज्ञापित किया।
इस मौके पर डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, दुर्गाशंकर , त्रिभुवन सिंह, डॉ. रीना मेनारिया, मुकेश नाथ, मनोज यादव, चिराग दवे विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थियों ने समारोह का जमकर लुफ्त उठाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like