GMCH STORIES

पद यात्रा के जरिए समाजवादी प्रत्याशी जारा खान का हो रहा चुनाव प्रचार

( Read 1261 Times)

10 Jan 26
Share |
Print This Page

पद यात्रा के जरिए समाजवादी प्रत्याशी जारा खान का हो रहा चुनाव प्रचार

मुंबई ! अंधेरी पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्र. 61 से समाजवादी पार्टी ,उम्मीदवार फिरदोस बानो (जारा खान ) पद यात्रा के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपने जनसंपर्क के दौरान फिरदोस बानो (जारा खान ) घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद साध रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर वार्ड-61 की समस्याओं से पूरी तरह से अवगत हैं और अब जब हर दिन इसी वार्ड में घूमना पड़ रहा है तो मालूम पड़ रहा है कि यहां की जनता तमाम मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। फिरदोस बानो (जारा खान ) बताती हैं कि लोग हमें क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, जिसे हमें चुनकर आने के बाद सबसे पहले हल करना होगा। इसमें पीने का पानी, गटर-नाले, शौचालय, चाल की गलियों और सड़कों के दुरुस्तीकरण के साथ बरसात के पानी का जलजमाव, स्वच्छता जैसी तमाम समस्याएं हैं, जिससे यहां की जनता परेशान है। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ती है। कमलेश यादव कहते हैं कि चुनाव जीतते ही झोपड़पट्टियों में पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण, ड्रेनेज लाइनों का नवीनीकरण, जलजमाव, पीने के पानी की समस्याओं को खत्म कर लोगों को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के मराठीभाषी उत्तरभारतीयों, मुस्लिम समाज और दलित वर्ग के मतदाताओं की बाहुल्य है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like