जैसलमेर : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन में अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम एवं सहायक अभियंता बीरमराम के मार्गदर्शन में गफूरभटा स्थित मालन बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गफूर भट्ठा में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कैप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ कुंदन सिंह भाटी ने बताया कि गड़ीसर झील के सौंदर्यकरण से ऐतिहासिक तालाब की रौनक ओर अधिक बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोगों एवं देशी- विदेशी सैलानियों की आवक में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के बारे में बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए तालाब, कुएं एंव बावडियों जल संरक्षण का परिचायक है तथा हमें संदेश देते हैं कि जल को बचाना हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक पीर सिंह जागा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से हम प्रत्येक ज्ञान को सीखते हैं, एवं इसमें एक ज्ञान जल संरक्षण का भी है। साथ ही विद्यार्थी समाज व देश का भविष्य है इसलिए सभी विद्यार्थी जल संरक्षण के संदेश पर अमल कर समाज को भी इसके बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक देवी सिंह जागा ने जैसलमेर के पर्यटन स्थलों व उनकी स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि तालाब हमारे पुरातन संस्कृति की विरासत है एवं उन्हें हमेशा साफ-सुथरा रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति व एसओटी महिपाल सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।