राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद ने चलाया व्यापक सफाई अभियान
जैसलमेर। राज्य सरकार के 2 वर्ष के सफल एवं जनकल्याणकारी कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को प्रातः 10 बजे पंच-गौरव पर्यटन स्थल – विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर दुर्ग में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का आयोजन पर्यटन विभाग, जैसलमेर एवं नगर परिषद, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
अभियान के दौरान दुर्ग परिसर, ऐतिहासिक गलियारों, सार्वजनिक स्थलों, प्रवेश एवं निकास मार्गों में साफ-सफाई कर प्लास्टिक कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को हटाया गया। साथ ही दुर्ग में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों तथा दुर्ग क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने कहा कि जैसलमेर दुर्ग न केवल राजस्थान बल्कि सम्पूर्ण देश की गौरवशाली पहचान है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से पर्यटन को नई गति मिलने के साथ-साथ आमजन में जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
नगर परिषद की सहायक अभियंता रेणु ने कहा कि स्वच्छता ही सुंदरता का आधार है। नगर परिषद द्वारा पर्यटन स्थलों पर नियमित सफाई, कचरा प्रबंधन एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने दुर्ग क्षेत्र के नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
सफाई अभियान में पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कार्मिक, पर्यटक गाइड्स एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और दुर्ग की ऐतिहासिक गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह स्वच्छता अभियान राज्य सरकार की “स्वच्छ राजस्थान – विकसित राजस्थान” की सोच को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पर्यटन स्थलों की स्वच्छता एवं संरक्षण में प्रशासन के साथ-साथ आमजन की सहभागिता अनिवार्य है।