जैसलमेर। वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई एंव महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर और चाइल्डफंड इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन राजकीय किसनीराम मगनीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसेलमेर में किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे छात्रों के साथ निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो छात्राएं प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया गया।
वीर बाल दिवस के आयोजन पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्रीमान हिम्मत सिंह कविया द्वारा बच्चो के अधिकार एंव कार्यक्रम की रुपरेखा को साझा किया गया एंव वीर बाल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष को भी जिले स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों पर वीस्तृत प्रकाश डाला।
वीर बाल दिवस के आयोजन पर छात्राओ के साथ कैरियर परामर्श कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत चाइल्डफण्ड इंडिया के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी मुकेश सिंघल ने बताया बालिकाए 10-12 के पश्चात कौनसे क्षेत्र में अपने करियर को चुन सकते एंव अपने भविष्य का निर्माण कर सकते है। इसके साथ ही उनके द्वारा चाइल्डफण्ड इंडिया के द्वारा बच्चो के लिए किये जा रहे है कार्याे को भी साझा किया।
कार्यक्रम में महिला बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा समान केंद्र प्रबंधक सूर्या व्यास ने भी केरियर काउंसलिंग के अंतर्गत कैसे विषय चयन करे कौनसा विषय करे इसके साथ अपनी क्षमता योग्यता ज्ञान अर्जन की जानकारी के बारे में बताया।
वीर बालक कार्यक्रम प्रभारी रश्मि आचार्य ने विधालय स्टाफ द्वारा बच्चो को अपने भविष्य को लेकर एंव आधुनिक दुनिया में कैसे खुद को सक्षम बनाना एंव विभिन्न तकनिकी शिक्षा से जुड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर चाइल्डफण्ड इंडिया के प्रतिनिधि .विकाश द्विवेदी, .भीमाराम परिहार. उमेद नाथ, विधालय कर्मचारी प्रधानाध्यापक विनोद छंगानी, पूजा हरवानी, अरुणा व्यास, कुसुम बालोच, पुष्पा चौहान, आदि मौजूद रहे।