GMCH STORIES

जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

( Read 419 Times)

10 Jan 26
Share |
Print This Page
जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

     जैसलमेर । जिले में पंच गौरव के तहत चयनित एक जिला एक उत्पाद जैसलमेर पीला पत्थर उत्पाद से सबंधित राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों एवं विभिन्न लाभदायी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शनिवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर द्वारा होटल जैसल इन जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

      कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, महाप्रबंधक श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महाप्रबन्धक द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024,राजस्थान एमएसएमई नीति 2024, ओडीओपी नीति 2024, निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024,विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतियों के माध्यम से दी गई।

      उन्होंने कहा कि यह योजनाएं जैसलमेर के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त सहारा बन सकती है और इससे जैसलमेर के औद्योगिकीकरण को एक नयी दिशा एवं गति मिल सकती है। उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक द्वारा एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत पीले पत्थर की इकइयो को अधिक से अधिक पंजीकरण कर,योजना का लाभ लेने प्रेरित किया गया।

      कार्यशाला के मौके पर अतिथि के तौर पर अध्यक्ष लघु उद्योग भारती जैसलमेर  अमित ओझा, अध्यक्ष, पत्थर मिनरल व्यवपार एसोसिएशन राधेश्याम कल्ला, सचिव, सचिव, हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन लक्ष्मीनारायण श्रीमाली , अध्यक्ष सम रिसोर्ट एंड वेल फेयर सोसाइटी कैलाश व्यास, उमाशंकर आदि प्रमुख उद्यमियों ने भाग लेकर उद्यमियों व निवेशकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकतम लाभ उठाने का आह््वान किया।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल ने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत एवं बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के पंच गौरव कार्यक्रम के तहत जिले की पांच विशिष्टताओ जिले की एक प्रजाति, एक पर्यटन स्थल, एक उत्पाद,एक उपज और एक खेल को चिन्हित कर सरंक्षित और विकसित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में जनसहभागिता तथा जागरूकता आवश्यक है एवं नवाचारो द्वारा उत्पादकता और दक्षता को बढाकर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त किये जा सकते है। साथ ही सभी निवेशकों व प्रतिभागियों को अधिक से अधिक राज्य और केंद्र की योजनाओ में लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

      कार्यशाला में लगभग 90  निवेशकों, उद्योगपतियों,सीए,बैंकर एवं कारीगरों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने सारगर्भित अनुभव साझा किए।

     कार्यक्रम में उद्योग एवम वाणिज्य अधिकारी मुकेश मेघवाल सहित रीको और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like