जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर। करणपुर तहसील के चक 23 एफ स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड का गन्ना पिराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ बुधवार को प्रातः 11.15 बजे अखण्ड पाठ भोग और पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों ने गन्ना पिराई सत्र आरम्भ कर शुगर मिल के सुचारू संचालन की मंगलकामना की।
शुगर मिल महाप्रबंधक श्री प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि मिल प्रांगण में विधिवत अखण्ड पाठ भोग और पूजा अर्चना के साथ गन्ना पिराई सत्र आरम्भ हुआ। इस अवसर पर श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, श्री शरणपाल सिंह मान, श्री बलदेव सिंह बराड़, श्री शंकर पन्नू, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, जिला प्रमुख श्री दुलाराम इंदलिया, श्री सन्नीप्रताप त्रिपाठी, श्री विजय कुमार, श्री हरीराम चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीकरणपुर, उपखण्ड अधिकारी श्रीकरणपुर, गन्ना उत्पादक किसान संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे। किसान संगठनों द्वारा अखण्ड पाठ भोग के उपरांत क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ लंगर का आयोजन किया गया।