GMCH STORIES

राज्य सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बने विकास रथ

( Read 350 Times)

25 Dec 25
Share |
Print This Page

राज्य सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बने विकास रथ

बुधवार को विभिन्न गांवों में पहुंचा प्रचार रथ
आमजन को दी जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
श्रीगंगानगर।
वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रीगंगानगर जिले की छह विधानसभाओं में एलईडी वैन द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इसी श्रृंखला में सोमवार को विभिन्न गांवों मे जाकर एलईडी वैन के माध्यम से विकास रथों ने ग्रामीणों को जागरूक किया।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार बुधवार को रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के 7 एपीडी, 15 बीएलडी, 48 जीबी, गोमावाली, 16 एएस, 10 एएस, 5 एएस, 42 जीबी, 41 जीबी, करणपुर विधानसभा क्षेत्र के 83 एलएनपी, मांझूवास, नरसिंहपुरा, 34 एलएनपी, घमूड़वाली, बींझबायला, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 7 एमएलडी, 12 एमएलडी, 5 पीएसडी, 3 केडी, 10 केडी, 2 आरकेएम, 7 केएनडी, 8 केएनडी, श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के 4 जेड व महियांवाली, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के चक महाराजका, भागसर, धर्मसिंहवाला, लालगढ़ जाटान, 5 चक केरा में विकास रथ के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में 25 दिसम्बर को सूरतगढ़ विधानसभा के 1 एमएसडी, 3 एसएडी, करणपुर विधानसभा के 11 ईईए, 5 केके, 16 बीबी, 23 बीबी, अनूपगढ़ विधानसभा के 13 डीओएल, 12 केएनडी, 17 केएनडी, 2 केएलडी, 8 पीएसडी, 10 डीओएल, 4 केपीडी, 9 पीएसडी, 22 आरजेडी, श्रीगंगानगर विधानसभा के 8 एचएच, गणेशगढ़, सादुलशहर विधानसभा के मोरजण्डखारी, मम्मड़खेड़ा, सरदारपुरा जीवन, पन्नीवाली, रोटांवाली, 15 एसपीएम, डूंगरसिंहपुरा और ताखरांवाली में विकास रथों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like