श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे फॉलोअप शिविर ग्रामीण और शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 में हाथों-हाथ आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डाबला में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में अख्तर अली पुत्र श्री रणजीत खान निवासी 22 पीटीडी-बी पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर का आवासीय पट्टा नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी है। इस पर ग्राम पंचायत प्रशासक और शिविर प्रभारी द्वारा ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में उन्हें आवासीय पट्टा जारी किया गया। प्रार्थी द्वारा पट्टा पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाभार्थी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।