श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे फॉलोअप शिविर ग्रामीण और शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 में हाथों-हाथ आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गणेशगढ में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में श्री जगवीर सिंह पुत्र श्री बीकर सिंह ने ग्रामीण सेवा शिविर में आवासीय पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। प्रशासक और शिविर प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रार्थी को आवासीय पट्टा प्रदान किया। लाभार्थी ने माननीय माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।