GMCH STORIES

आयुष्मान योजना का लाभ दूसरे प्रदेशों में भी दिलवाने पर सांसद डॉ रावत का शक्तिनगर व्यापार मंडल ने किया स्वागत -व्यपारियों एवं नागरिकों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर किया स्वागत

( Read 475 Times)

25 Dec 25
Share |
Print This Page

आयुष्मान योजना का लाभ दूसरे प्रदेशों में भी दिलवाने पर सांसद डॉ रावत का शक्तिनगर व्यापार मंडल ने किया स्वागत -व्यपारियों एवं नागरिकों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर किया स्वागत

उदयपुर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को गुजरात सहित देश भर के कई अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सांसद श्री डॉ. मन्ना लाल रावत का शक्ति नगर व्यापार मंडल की ओर से एक समारोह में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। 

शक्ति नगर व्यापार मंडल के महासचिव जितेंद्र कालरा ने बताया कि यह कार्यक्रम शक्ति नगर क्षेत्र में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समारोह में सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत का उपरना, शॉल, पाग पहनाकर तथा मोमेंट भेंट कर स्वागत किया। साथ ही उन्हें इस उपलब्धि के लिए अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शक्ति नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोवर्धन राठौर, कमलेश राजानी, दिनेश इसरानी, नरेंद्र मुंडानिया, राकेश राठौड, निखिल साहू एवं यश पुरोहित ,वैभव जैन सहित पूर्व पार्षद विजय आहुजा एव सविना सब्जी मंडी अध्यक्ष मुकेश खिलवानी अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।

वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत के सतत प्रयासों से आयुष्मान भारत योजना का लाभ न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी प्रदेशवासियों को सुलभ हो पाया है। स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर उनकी दूरदर्शिता एवं प्रतिबद्धता सराहनीय है। अंतर्राज्यीय स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की गई पहल उनके जनसेवा भाव और संवैधानिक दायित्वों के प्रति निष्ठा को दर्शाती है।

अभिनंदन पत्र के माध्यम से व्यापार मंडल द्वारा कहा गया कि सांसद महोदय के प्रयासों से असंख्य परिवारों को राज्य की सीमाओं से बाहर भी सम्मानजनक, समय पर एवं निशुल्क चिकित्सा सुविधा का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को साकार करता है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में शक्ति नगर व्यापार मंडल एवं समस्त व्यापारीगणों ने सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत के उज्ज्वल नेतृत्व, सक्रिय जनप्रतिनिधित्व एवं निरंतर लोककल्याणकारी कार्यों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

              कार्यक्रम में आए अतिथियों व  व्यापारीयों की धन्यवाद रस्म व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कि


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like