GMCH STORIES

डी.पी.एस. के विंटर कार्निवल में दिखी देश की संस्कृति की झलक

( Read 705 Times)

25 Dec 25
Share |
Print This Page

डी.पी.एस. के विंटर कार्निवल में दिखी देश की संस्कृति की झलक


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विशाल परिसर में आज विंटर कार्निवल का धूमधाम से समारोहपूर्वक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुर शहर के जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने रिबिन काटकर कार्निवल का उद्घाटन किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि महारानी साहिबा निवृत्ति कुमारी मेवाड़, डाॅ. ए. के. सचेती, एडीएम सिटी एंड एडिशनल कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान पत्रिका के संपादक राजीव जैन, एयरपोर्ट सीआईएसएफ चीफ सुभाष सामोता ने उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में प्राथमिक विभाग के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाक में रेली डांस प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तत्पश्चात बच्चों ने पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी गीतों पर सांस्कृतिक विविधता में एकता की झलक प्रस्तुत करते हुए समूह नृत्य किया। ऑर्केस्ट्रा, क्रिसमस केरॉल व हिंदी व अंग्रेजी समूह गान की संगीतमय प्रस्तुति से अनोखा समा बाँध दिया। इस अवसर पर शाला एवं उदयपुर के लगभग दस हजार से अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।
उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल में सभी बच्चों, उनके अभिभावकों तथा आगंतुकों के लिए अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों जिसमें शूटिंग, लकी डिप, फिशिंग, रिंगिंग द आर्टिकल, कार रेसिंग, बॉल्स इन द बकेट, टिक टेक टो, फीडींग द जोकर, सेवन अप सेवन डाउन, आर्चरी डार्ट व सेल्फी बूथ जैसे अनेक मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया था। साथ ही विविध चटपटे स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल्स लगाई गई थीं, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया। रंगारंग समारोह में शरीक हुए मुख्य अतिथि ने संपूर्ण कार्यक्रम की व बच्चों की प्रतिभा व उनके उत्साह की भूरि- भूरि प्रशंसा की। प्राचार्य संजय नरवरिया ने कार्निवल के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को सांस्कृतिक विविधता में एकता का परिचय करवाने तथा उन्हें अपनी बँधी-बँधाई दिनचर्या से हटकर पारिवारिक व सामाजिक सौहार्द्र का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने का है। बच्चे अपने अभिभावकों तथा मित्रों के संग खेल व मनोरंजन का आनंद उठाते हुए हँसी-खुशी के पल बिता कर परस्पर मेल-मिलाप का अवसर प्राप्त करते हैं। कार्निवल का अंतिम आकर्षण रहा- लकी ड्रॉ। समापन समारोह में प्राचार्य संजय नरवरिया ने लकी ड्रॉ के विजेताओं के नाम की घोषणा की तथा पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरेमेन गोविंद अग्रवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती मणि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, देेवेश अग्रवाल सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से सबका हौसला बढ़ाया तथा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को नए वर्ष में उन्नति एवं सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like