उदयपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के 'हंगर सर्विस वीक' के उपलक्ष्य में, सेवा और समर्पण की भावना को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब उदयपुर अशोका ने एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 'सीनियर सिटीजन एवं शेल्टर होम दिवस' को समर्पित यह कार्यक्रम सेक्टर 9 स्थित सुखधाम आश्रम में आयोजित किया गया, जहाँ आश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता और महिला प्रकोष्ठ उपभोक्ता सुरक्षा संगठन (उदयपुर जिला) की अध्यक्ष डॉ. अल्पना बोहरा ने सत्र का संचालन किया। उन्होंने एक्यूप्रेशर पद्धति की वैज्ञानिक प्रामाणिकता और इसके दैनिक जीवन में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. बोहरा ने वृद्धजनों को सिखाया कि कैसे वे केवल शरीर के विशिष्ट बिंदुओं को दबाकर पुरानी बीमारियों और अचानक होने वाले दर्द से राहत पा सकते हैं। उन्होंने सिरदर्द, माइग्रेन, घुटनों व जोड़ों का दर्द, हाई एवं लो ब्लड प्रेशर के साथ-साथ पाचन संबंधी समस्याओं जैसे गैस, ब्लोटिंग, एसिडिटी और कब्ज के निवारण हेतु लाइव प्रदर्शन कर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। डॉ. बोहरा ने प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की व्यक्तिगत स्वास्थ्य चिंताओं को सुना और उन्हें घर पर ही अभ्यास करने के लिए सरल एक्यूप्रेशर तकनीकें सिखाईं।
लायंस क्लब उदयपुर अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने अपने संबोधन में कहा कि क्लब का ध्येय केवल भोजन या वस्तुएं प्रदान करना नहीं, बल्कि बुजुर्गों को एक स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जीने की शक्ति प्रदान करना है। इसी उद्देश्य के साथ यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया ताकि वे छोटी-मोटी तकलीफों के लिए दवाओं पर निर्भर रहने के बजाय स्वयं का उपचार कर सकें। इस पुनीत कार्य में क्लब के सचिव लायन श्रीचंद खथूरिया, लायन कोषाध्यक्ष मनीष जैन, सदस्य लायन अजीज अली एवं शगुन जैन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा आश्रम के सभी बुजुर्गों को ताजे फलों की टोकरियाँ भेंट की गईं और उनके सुखद जीवन की कामना की गई।
कार्यक्रम के अंत में, सेक्टर 9 सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चंदानी ने लायंस क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से न केवल वृद्धजनों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। शिविर के समापन पर सभी ने भविष्य में भी ऐसे लोक-कल्याणकारी आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।