GMCH STORIES

बड़गांव विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

( Read 809 Times)

10 Jan 26
Share |
Print This Page
बड़गांव विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में आगामी 18 जनवरी को प्रस्तावित विराट हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर शनिवार को बड़गांव में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, जनसंपर्क, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय किए गए। इस दौरान सम्मेलन के निमित्त कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर में ख्यातिप्राप्त संत उत्तम स्वामी, सुप्रसिद्ध पत्रकार रुबिका लियाकत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौसेवा प्रमुख अजित महापात्रा विशेष रूप से सहभागिता करेंगे।
बैठक में शोभायात्रा और कलश यात्रा, हिन्दू सांस्कृतिक प्रतीकों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत झांकियों की व्यवस्था करने का निर्णय किया गया। समाज स्तर पर आयोजन की व्यापक जानकारी के लिए बड़गांव के प्रत्येक मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ जारी है। आगामी दिनों में मशाल यात्रा और वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
जन-जागृति के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक घर में पीले चावल और निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही हर घर पर भगवा ध्वज फहराने का भी निर्णय किया गया। सम्मेलन के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन होगा, जिसमें समाज बंधु पारंपरिक पंक्तिबद्ध विधि से भोजन ग्रहण करेंगे।
बैठक में विभिन्न उप-समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और सम्मेलन संचालन के लिए आयोजन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। बैठक में आयोजन अध्यक्ष ओमशंकर श्रीमाली, संयोजक डॉ. अनिल मेहता, प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना, पन्नालाल शर्मा, गेहरीलाल शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक सिंघवी, प्रफुल्ल श्रीमाली, पुष्कर शर्मा, हितेश, श्यामसुंदर श्रीमाली, खूबीलाल सुथार, टम्मूनाथ, पं. पुष्कर, देवीलाल श्रीमाली, सत्यप्रकाश, रामप्रसाद, जमनालाल ओझा सहित कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि विराट हिन्दू सम्मेलन सांस्कृतिक गौरव, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभावना को सशक्त करने वाला ऐतिहासिक आयोजन सिद्ध हो।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like