उदयपुर। विशानागर नवयुवक समिति की ओर से विनस प्रीमियम लीग एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष ललित पारख ने बताया कि विनस प्रीमियम लीग का शुभारंभ 11 जनवरी को होगा और स्पर्धाएं 18 जनवरी तक चलेगी। उसी दिन सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन समारोह होगा। क्रिकेट स्पर्धा में 9 टीम भाग लेंगी। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशानागर वणिक पारख समाज के सचिव यशवंत नारायणदास होंगे तथा समाजसेवी हरिदास नारायणदास विशिष्ट अतिथि होंगे।
सचिव अनिल पारख ने बताया कि क्रिकेट ट्रॉफी के अनावरण एवं राष्ट्र गान के साथ मैच का शुभारम्भ होगा। 18 जनवरी को सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच की समाप्ति के पश्चात सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।