उदयपुर, "द आर्ट ऑफ़ इंडिया" नामक 10 जनवरी से 18 तक व प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 9 जनवरी को "इंडिया हैबिटेट सेंटर" नई दिल्ली मे किया जिसमें क्यूरेटर डॉ. अल्का पांडे, डिप्लोमैट संजय वर्मा, मुख्य अतिथि अभिषेक मनु सिंघवी, नीदरलैंड के भारत, नेपाल और भूटान के राजदूत महामहिम मारिसा गेरार्ड्स, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बोर्ड सदस्य और गैर-कार्यकारी निदेशक तनुज कपिलाश्रमी सीईओ इंडिया और दक्षिण एशिया पीडी सिंह उपस्थित रहे। इस प्रदर्शन मे मो. सु. वि. उदयपुर दृश्य कला विभाग के शोधार्थी दिलीप कुमार डामोर की कलाकृतियाँ भी "प्रकृति ध्यान" अर्थात (नेचर मेडिटेसन) सीरीज नामक कला कृतियाँ प्रदर्शनी मे लगाई है। यह पेन ड्राईंग माध्यम की दो कृतियाँ है। यह अवसर दिलीप के लिए बहुत बडा धैर्य रखते हुए कला रचना मे साधना का प्रतिफल है क्योंकि वह अपने गांव अरावली की गोद, खेत खलिहान से निकलकर इतना बडे प्लेटफॉर्म तक पहुंचे है। उदयपुर से वरिष्ठ चित्रकार शैल चोयल, अब्बास बाटलीवाला एवं युवा चित्रकार आर (राकेश) विजयवर्गीय का भी "मून नाईट" नामक मिनीचर कंटेम्पररी प्रदर्शनी मे लगी है।
देश के महान कलाकारों मे एम एफ हुसैन, एस एच रजा, केजी सुब्रमण्यम, जेमीनी राय, के लक्ष्मा गोड, जोगेन चौधरी, इत्यादि के भी चित्र प्रदर्शनी मे लगे है। 18 जनवरी तक इंडिया हेबिटेट सेंटर में चल रही प्रदर्शनी में कलाकृतियों की निलामी भी हो रही है । इसके पश्चात यह प्रदर्शनी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर (Ric) मे लगेंगी उसके पश्चात नेहरू आर्ट सेंटर मुम्बई मे लगने वाली है