GMCH STORIES

गिट्स के छात्र हर्षित बोराना ने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में रचा कीर्तिमान

( Read 957 Times)

13 Jan 26
Share |
Print This Page

गिट्स के छात्र हर्षित बोराना ने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में रचा कीर्तिमान

उदयपुर। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS), डबोक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के छात्र हर्षित बोराना ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत आयोजित Hack for Social Cause में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि हर्षित बोराना का चयन सर्वप्रथम कॉलेज स्तर पर हुआ, जिसके बाद उनकी टीम को भारतीय प्रौ‌द्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर द्वारा राज्य स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। राज्य स्तरीय हैकाथॉन में उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

इस उपलब्धि के पश्चात हर्षित का सामाजिक सरोकार से जुड़ा नवाचार आधारित आइडिया IIT बॉम्बे ‌द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया, जहां विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में समाधान को और अधिक परिष्कृत किया गया। इस क्रम में हर्षित ने दिल्ली के मंडपम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, कार्यक्रम में पधारे निवेशकों तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंतिम दिन हर्षित बोराना को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर मिला। शिवराज सिंह चौहान ने समस्या को वास्तविक और जनहित से जुड़ा बताते हुए प्रस्तावित समाधान की सराहना करते हुए फंडिंग की बात कही। इस अवसर पर CSE विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक पटेल ने कहा कि हर्षित बोराना की यह उपलब्धि दर्शाती है कि हमारे छात्र तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी गंभीरता से समझते हैं। जो अपने अपने इनोवेशन के माध्यम से तकनिकी पटल पर प्रदर्शित करते रहते हैं।

वहीं फाइनेंस कंट्रोलर श्री बी. एल. जांगिड़ ने हर्षित को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों संस्थान की शैक्षणिक गुणवता और नवाचार समर्थित वातावरण को प्रमाणित करती हैं। हर्षित ने GITS का नाम देशभर में रोशन किया है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like