उदयपुर। अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, उदयपुर का वार्षिक उत्सव ‘हैप्पी फीट’ (दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा) थीम पर शुक्रवार को भव्य एवं रंगारंग रूप में आयोजित किया गया। विश्व के अनेक देशों की सांस्कृतिक झलकियाँ एक ही मंच पर प्रस्तुत होने से दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इससे पूर्व विद्यालय बैंड द्वारा अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर नटराज डागर रहें। विशिष्ट अतिथि श्रेयांश भंडारी (निर्देशक, हेरिटेज गर्ल्स स्कूल) एवं श्रीमती ऐश्वर्या भाटी (अतिरिक्त महाधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, भारत सरकार) उपस्थित रहें। इस अवसर पर महारानी साहिबा निवृत्ति कुमारी मेवाड़ और विद्यालय के मानद निदेशक एस. के शर्मा उपस्थित थे ।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। उन्होंने बताया कि समारोह में हेलो डांस, हवाई डांस, मंजूरका डांस, फन डांस, सांबा डो डांस, फ्लेमको डांस, बॉल डांस, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय एवं नागालैंड लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन तथा भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भारत के महान शूरवीर सम्राटों की वीरगाथा पर आधारित नृत्य-नाटिका रही। इसमें सम्राट विक्रमादित्य, सम्राट अशोक, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, टीपू सुल्तान एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम् के साथ हुआ।