GMCH STORIES

चंदेरिया समेल्टिंग कॉम्प्लेक्स में 8वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न; 280 ड्राइवरों की हुई जाँच

( Read 774 Times)

16 Jan 26
Share |
Print This Page

चंदेरिया समेल्टिंग कॉम्प्लेक्स में 8वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न; 280 ड्राइवरों की हुई जाँच

 

चंदेरिया लॉजिस्टिक्स टीम द्वारा 'सड़क सुरक्षा माह' के तहत हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया इकाई में 8वें नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ड्राइवरों के बेहतर स्वास्थ्य को समर्पित इस पहल के माध्यम से अब तक कुल 872 ड्राइवरों को लाभान्वित किया जा चुका है।


इस विशेष शिविर को तीन दिनों तक चलाया गया ताकि अधिक से अधिक ड्राइवर इसका लाभ उठा सकें। इस दौरान कुल 280 ड्राइवरों के आँखों की आधुनिक उपकरणों से जाँच की गई। जाँच के पश्चात 110 ड्राइवरों को मौके पर ही चश्मे वितरित किए गए, जबकि 18 ड्राइवरों को उनके विशेष प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर चश्मे कूरियर द्वारा भेजे गए।

इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य ड्राइवरों की दृष्टि में सुधार करना है। सड़क सुरक्षा के लिए स्पष्ट दृष्टि सबसे बुनियादी आवश्यकता है, जिससे न केवल ड्राइवर बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन भी सुरक्षित होता है।

यह कार्यक्रम सेफ्टी और लॉजिस्टिक्स टीम द्वारा चंदेरिया समेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड आलोक रंजन, लॉजिस्टिक्स हेड दिनेश प्रजापत, लॉजिस्टिक्स टीम सदस्य अंजलि राठौड़ और सेफ्टी हेड बालचंद पाटीदार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस पुनीत कार्य में उन्नति एनजीओ ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

चंदेरिया समेल्टिंग कॉम्प्लेक्स लॉजिस्टिक्स भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like