GMCH STORIES

सप्तशक्ति कमांड द्वारा कारगिल युद्धवीरों के आदर के प्रति सम्मान दौड़ का आयोजन

( Read 2479 Times)

11 Dec 23
Share |
Print This Page

सप्तशक्ति कमांड द्वारा कारगिल युद्धवीरों के आदर के प्रति सम्मान दौड़ का आयोजन

     कारगिल विजय रजत जयंती की श्रद्धांजलि और राष्ट्रीय वीरों तथा परिजनों के सम्मान में, 10  दिसंबर 2023  को सप्त शक्ति कमांड के विभिन्न स्टेशनों पर "ऑनर रन: इंडियन आर्मी हाफ मैराथन"आयोजित की गई ।

      जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर, इस मैराथन को प्रेरणा स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमे  सेवारत सेना कर्मियों और पूर्व सैनिकों सहित २५० से अधिक धावकों ने १० किमी की दौड़ में भाग लिया।

      बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में ऑनर रन में बठिंडा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में दिग्गजों ने भाग लिया। हिसार में,पूर्व सैनिकों सहित २०० धावकों ने दौड़ में भाग लिया, जिसे जनरल ऑफिसर कमांडिंग, डॉट ऑन टारगेट डिवीजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

      सप्त शक्ति कमांड के विभिन्न सैन्य स्टेशनों पर 'ऑनर रन'कारगिल युद्ध विजय के 25 वर्ष पुरे होने पर पूरे भारत में आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का हिस्सा था। इस कार्यक्रम ने कारगिल विजय रजत जयंती पर हमारे कारगिल वीरों  को सम्मानित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like