GMCH STORIES

स्काउट एंड गाइड उदयपुर ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन

( Read 4343 Times)

23 Jun 24
Share |
Print This Page

स्काउट एंड गाइड उदयपुर ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन

उदयपुर  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में द विजन अकादमी में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ।
शिविर प्रभारी उदयपुर गाइड सीओ श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न गतिविधियां जैसे संगीत, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, इंग्लिश स्पोकन, गणित, मेहंदी डिजाइन, क्ले आर्ट, योग, नृत्य, सिलाई एवं सौंदर्य प्रसाधन कला सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही थी। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि विजन एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिमा सामर तथा श्रीमती दिव्या प्रभा नागर रही। समारोह का शुभारंभ संगीतमय सरस्वती आराधना से किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर के सभी 150 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष उद्बोधन में श्रीमती वर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव सेवा के कार्यों को बहुत निष्ठा के साथ करता है तथा विद्यार्थियों के चारित्रिक उन्नयन के लिए भी सदैव प्रयासरत रहता है। शिविर के दक्ष प्रशिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में विभिन्न गतिविधियां जैसे नृत्य संगीत प्रस्तुति फैशन डिजाइनिंग कांटेस्ट गणित पर आधारित प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। अभिभावको एवं छात्रों ने ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के दौरान निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया। शिविर का संचालन एवं संयोजन उमेश माली तथा देव रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरभद्र सिंह बारहठ ने किया। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में कमल अरोड़ा, कुशल कुमार सिग्लिकर, उमेश पुरोहित, जयप्रकाश माली, चंद्र प्रकाश मोची, अदिति शर्मा, मनीष दीक्षित,, खुशी माधवनी किरण सोनी, उर्मिला वैष्णव, कोमल शिवानी एवं रेंजर्स गाइड्स ने सेवाएं दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like