अजमेर । अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन, जयपुर की दो दिवसीय प्रांतीय महासमिति की बैठक और चुनाव ब्रह्मा नगरी पुष्कर (अजमेर) में संपत्र हुए। बैठक में सर्वसम्मति से श्री राहुल टोडावता को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री आनंद सिंह एवं श्री अमर सिंह सहारण ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री टोडावता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश भर के विभित्र जिलों के 35 से ज्यादा जिलों में कार्यरत दो सौ से ज्यादा कृषि पर्यवेक्षकांे, सेवानिवृत्त कृषि पर्यवेक्षकों के अलावा सहायक कृषि अधिकारियों ने भागीदारी की। पुष्कर के जाट धर्मशाला सभागार में शनिवार को उद्घाटन सत्र के आरंभ में संरक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा ने महासमिति बैठक के उद््श्यो पर प्रकाश डाला। बैठक में श्री गंगानगर के श्री नवरंग शर्मा की अध्यक्षता में संगठन के संविधान संशोधन कमेटी गठन का निर्णय कर महिला कार्मिकों की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय किया गया। साथ ही जिलो में लंबे समय से लंबित संगठन के चुनाव हर हाल में 28 फरवरी तक कराने का निर्णय किया गया। बैठक में 12 फरवरी सोमवार को जयपुर मे आहूत राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी महासंघ की महारैली में राज्य के विभित्र जिलों से शामिल होने वाले कृषि कार्मिको की संख्या की समीक्षा की गई। विभिन्न जिलाध्यक्षों की तैयारी के अनुसार जयपुर महारैली में दो हजार से ज्यादा कृषि कार्मिक शामिल होगे।
रविवार को दूसरे दिन पाली, सिरोही, बूंदी, बाडमेर, टौंक, करोली, उदयपुर, बांसवाडा प्रतापगढ़, भीलवाडा, चित्तौड़, अलवर, सीकर, झालावाड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगर सहित 35 जिलाध्यक्षों ने श्री राहुल टोडावता को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई। इस पर सर्वसम्मति से श्री टोडावता को नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया।
बैठक को वयोवृद्ध श्री मोतीलाल चांपावत, प्रदेश महामंत्री की महेन्द्र कुमार शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष श्री आनंद सिंह, श्री केदार शर्मा, श्री अशोक कुमार कलवानिया, श्री पूरण फौजदार, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री गोविन्द तिवाड़ी, श्री दिनेश भंसाली, श्री बाबूलाल गुर्जर, श्री कर्णसिह भाटी, महिला संयोजिका भावना भाम्भू आति ने संबोधित किया। आरंभ में श्री नरेन्द्र शुक्ला ने अलवर में आयोजित गत महासमिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।